बाइक दुर्घटना में दो की मौत ,एक की हालत गंभीर

सिमडेगा: झारखंड में एनएच 143 सिमडेगा राउरकेला मुख्य पथ पर स्थित टुकू पानी के निकट बाइक दुर्घटना में दो लोगो की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी ।घायल महिला सेलिना बरला को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि एक बाइक में 4 लोग सवार हो कर ठेठईटांगर से सिमडेगा की ओर आ रहे थे। इसी क्रम में तेज गति में बाइक टुकू पानी मुख्य पथ पर खड़ी एक ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में एक युवती व एक युवक की घटना स्थल पर ही हो मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि मृतक का नाम घोचो टोली निवासी जोशिमा मिंज और बोलबा निवासी सौरभ है।

This post has already been read 13659 times!

Sharing this

Related posts