सिमडेगा। एसीबी ने बानो चौक में 10 हजार रुपये रिश्वत लेते मनरेगा जेई को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। हुरदा के कोहीपाठ निवासी देव प्रसाद साहू से मनरेगा जेई मनोज कुमार कुआं का प्राक्कलन बनाने के नाम पर 10 हजार रुपये मांग रहा था।
और पढ़ें : जमीन कारोबारी हथियार के साथ गिरफ्तार
तंग आकर देव प्रसाद साहू ने एसीबी से संपर्क किया। पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद एसीबी ने कांड संख्या 6/22 के तहत 18 अप्रैल को मामला दर्ज किया। इसके बाद एसीबी की टीम मंगलवार को बानो पहुंची और जेई मनोज कुमार को 10 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
इसे भी देखें : क्या आप कभी गए हैं रंगरौली धाम! यहां होती है मुर्गे की बलि
एसीबी की टीम जेई मनोज कुमार को गिरफ्तार कर रांची ले गई है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…