चुटुपालु घाटी में सड़क हादसा, 2 की मौत, 3 घायल

रामगढ़। रामगढ़ थाना क्षेत्र के चट्टू पालू घाटी में सड़क दुर्घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई। जबकि दुर्घटना में टाटा 407 के चालक समेत 3 अन्य गंभीर रूप से जख्मी हैं। थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि गुरुवार रात रांची की ओर से सीमेंट लदा ट्रक जेएच 02 ए 6926 रामगढ़ की ओर आ रहा था। उसी लेन में ईंट ढोने वाला मिनी ट्रक टाटा 407 ट्रक के आगे चल रहा था। चुटूपालू घाटी में दुर्घटना संभावित क्षेत्र के पास ही ओवरटेक के दौरान सीमेंट लदे ट्रक ने टाटा 407 में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे मिनी ट्रक पलट गया। हादसे में मिनी ट्रक पर सवार दो मजदूर सोनू करमाली और मुकेश मुंडा की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों की पहचान बरकाकाना के पीरी बस्ती निवासी के रूप में की गई है। अन्य घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में मिनी ट्रक का चालक मोजाहिद और दो मजदूर सुभाष व अजय शामिल हैं।
दुर्घटना के 4 घंटे बाद भी नहीं पहुँचा एनएचएआई का क्रेन
दुर्घटनास्थल पर घटना के 4 घंटे बाद भी एनएचएआई का क्रेन नहीं पहुँचा। थाना प्रभारी ने कहा कि घटना रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे हुई थी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने वहां देखा कि मिनी ट्रक पर सवार 5 लोग फंसे हुए हैं। गाड़ी को सीधा कर घायलों को निकालने के लिए क्रेन की आवश्यकता थी, जिसके लिए एनएचएआई की टीम को लगातार फोन किया गया। कभी ब्रेकडाउन तो कभी तेल नहीं होने का बहाना कर एनएचएआई की टीम ने चार घंटे बाद भी क्रेन नहीं भेजा। आखिर में पुलिस ने एक निजी क्रेन की व्यवस्था की। लंबे समय तक दबे रहने के कारण 2 लोगों को बचाया नहीं जा सका। बड़ी मुश्किल से 3 लोगों को मौत के मुंह से बाहर निकाला जा सका।

This post has already been read 7528 times!

Sharing this

Related posts