गोंडा। छपिया थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर चुवाड़ गांव निवासी भोनू खेत में थ्रेसर से गेहूं की मड़ाई कर रहा था। इसी बीच अज्ञात कारणों से लगी आग ने आसपास के गेहूं की खड़ी फसल को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक कि लोग कुछ समझ पाते आग की भीषण लपटों ने ट्रैक्टर, थ्रेसर व ट्रॉली को चपेट में ले लिया।
आग लगने से चुवाड़ के भोनू, विजय कुमार, सिसई रानीपुर निवासी साधु, राम लाल, राजकिशोर, अशोक कुमार, परदेसी, गंगाराम, राजकिशोर, राजेश वर्मा, त्रिलोकी की 40 बीघा गेहूं की फसल व आठ बीघे पेड़ी गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे राजस्व विभाग की टीम ने मौके का मुआयना कर नुकसान का जायजा लिया।
इस संबंध में लेखपाल अजय कुमार भारती, सुरजीत कुमार ने बताया कि लगभग 11 किसानों की गेहूं की फसलें व आठ बीघे पेड़ी गन्ने की फसल जल गई है। नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी गई है।
This post has already been read 7661 times!