पोलिंग पार्टियां रवाना करते समय गाड़ियों में लगी आग, 20 गाड़ियां जलकर राख

हरदोई (उत्तर प्रदेश) : लोकसभा निर्वाचन के लिए कार्मिक प्रस्थान केंद्र के सामने पोलिंग पार्टियां रवाना करते समय आग लग गई. पूर्वाह्न करीब 11:15 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में लगी भीषण आग से 20 गाड़ियां जलकर राख हो गईं हैं. शहर के नघेटा रोड स्थित आरआर कालेज में लोकसभा चुनावों को सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से पोलिंग पार्टियों को भेजने का प्रबंध किया गया था.

आग लगने के दौरान पोलिंग पार्टियों को ले जाने के लिए भारी संख्या में वाहन आरआर कालेज के परिसर में खड़े थे. आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बाद पोलिंग पार्टी में मौजूद कर्मी आग बुझाने में जुट गए. बिजली शार्ट सर्किट से चिंगारी निकलते ही मोटर साइकिलों में आग लगने के चलते यह घटना हुई है. अभी आग लगने से नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है.

This post has already been read 6971 times!

Sharing this

Related posts