4 गाड़ियों की भीषण टक्कर से, 6 लोग घायल

पेटरवार (बोकारो) : पेटरवार-रामगढ़ एनएच-23 पर थाना क्षेत्र के चरगी गांव के अम्बागढ़ा पुल के निकट चार वाहनों की आपस में भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में एक बच्चा व दो महिला सहित 6 लोग घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार अम्बागढ़ा पुल के निकट दो बाइक आपस में भिड़ गये. मौके पर से गुजर रहे एक पिकअप वैन ने अनियंत्रित होकर एक स्पलेंडर बाइक पर सवार भाई-बहन को रौंदते हुए दूसरे कार (क्वीड) से टकरा गई और पलटी खा गई.

बताया जा रहा है कि स्वांग कोलियरी हजारी मोड़ के रंजीत साव (25 वर्ष) पिता सरयू साव अपनी बहन लक्ष्मी कुमारी (21 वर्ष) के साथ बाइक से रजरप्पा पूजा अर्चना करने जा रहे थे. उसी क्रम में अम्बागढ़ा पुल के समीप एक बाइक से टक्कर हो गयी. मौके पर रांची से बोकारो जा रही एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर रंजीत एवं लक्ष्मी के पैरों को कुचलते हुए एक कार को टक्कर मार दी और पलटी खा गया.

दुर्घटना में दोनों भाई-बहन का दाहिना पैर चूर-चूर हो गये हैं. इधर क्वीड कार में सवार ललपनिया निवासी सुरेंद्र टुडू (30 वर्ष), पत्नी गीता देवी (25 वर्ष) एवं इनका भतीजा आयुष सोरेन (8 वर्ष) सहित पिकअप वैन के चालक सह गिरिडीह जिला के राजधनवार निवासी कार्तिक सिंह (45 वर्ष) घायल हो गए. इनमें से रंजीत, लक्ष्मी, गीता देवी एवं कार्तिक सिंह को प्राथमिक उपचारोपरांत रिम्स रेफर कर दिया गया. रंजीत व लक्ष्मी के दाहिने पैर की हड्डी बुरी तरह से चूर-चूर हो गयी है. जबकि गीता देवी को सिर पर चोंट आई है. ललपनिया गांव निवासी सुरेंद्र टुडू अपने ससुराल झुपडू से पूजा अर्चना करने के लिए राजरप्पा जा रहे थे, जबकि रांची से पिकअप वेन रिलायंस कम्पनी का सामान लेकर बोकारो आ रहा था. पेटरवार पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त सभी वाहनों को जब्त कर लिया है.

This post has already been read 7483 times!

Sharing this

Related posts