रामगढ़ जिले की 20 महिलाओं , को मिला स्वच्छ शक्ति का खिताबप्रधानमंत्री से मिला सम्मान

रामगढ़ । जिले की 20 महिलाओं को प्रधानमंत्री ने स्वच्छता भारत अभियान में बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया। रामगढ़ जिले की इन 20 महिलाओं को स्वच्छ शक्ति का खिताब दिया गया। शुक्रवार को महिलाओं की टीम हरियाणा के कुरुक्षेत्र से रामगढ़ पहुंची। ट्रेन से उतरते ही बरकाकाना जंक्शन पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की पूरी टीम ने सदस्यों को माला पहनाया और देश में रामगढ़ जिले का नाम रोशन करने और उत्कृष्ट कार्य की सराहना की।
स्वच्छ भारत एक कदम स्वच्छता की ओर स्वच्छ शक्ति 2019 का कार्यक्रम 10 से 12 फरवरी तक हरियाणा के कुरुक्षेत्र में किया गया था। उसमें रामगढ़ से निकल कर यह महिलाएं हरियाणा में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में पहुंचीं। भारत सरकार की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य से तथा जिले से स्वच्छता को लेकर किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय पेयजल मंत्री उमा भारती के हाथों सम्मानित किया गया। रामगढ़ जिले की इन 20 महिलाओं को स्वच्छ शक्ति का खिताब दिया गया। रामगढ़ डीसी राजेश्वरी के देखरेख में इन महिलाओं का चयन हुआ था। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण स्वच्छ शक्ति 2019 के कार्यक्रम में रामगढ़ से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के समन्वयक विश्वनाथ सोनी ने टीम की अगुवाई करते हुए उत्कृष्ट कार्य किया गया।

 

This post has already been read 11645 times!

Sharing this

Related posts