रांची। पुलवामा में हुए आतंकी हमला के विरोध में शनिवार को रांची के न्यू डेली मार्केट और डेली मार्केट दुकानदार संघ ने संयुक्त रूप से रैली निकाली। यह रैली डेली मार्केट से शुरू होकर अल्बर्ट एक्का चौक पहुंची। रैली का नेतृत्व कर रहे न्यू डेली मार्केट के हाजी मोहम्मद हाशिम ने कहा कि पाकिस्तान लगातार भारत पर हमले कर रहा है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार को अब एक्शन लेना चाहिए, ताकि पाकिस्तान इस तरह की दोबारा हरकत नहीं करे। उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार को इस दिशा में जल्द से जल्द कदम उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलवामा की घटना के विरोध में शनिवार को न्यू डेली मार्केट के सभी दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी हैं। इस अवसर पर मोहम्मद आसिफ, अशफाक, खुर्शीद, जमील सहित अन्य लोग शामिल रहे।
This post has already been read 8298 times!