मार्केट कैप में 1.27 लाख करोड़ की बढ़त

मुंबई । बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 1.27 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को कारोबार की समाप्ति पर बाजार पूंजीकरण 148.20 लाख करोड़ रहा है। पिछले कारोबारी दिन सोमवार को मार्केट कैप 146.93 लाख करोड़ रुपये हो गया था। बाजार के कैश सेगमेंट में कुल 3,888.83 करोड़ रुपये का टर्नओवर रहा और करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में कुल 28,803.98 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने जहां 2478 करोड़ का शुद्ध निवेश किया, तो घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बाजार की तेजी का फायदा उठाते हुए 990 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
बीएसई में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 8,613.90 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि 6,136.18 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। इसी तरह घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 4,184.73 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 5,175.21 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से कुल 2477.72 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने मुनाफा वसूली की और बाजार से 990.48 करोड़ रुपये निकाले।
मंगलवार के कारोबार के दौरान एस एंड पी बीएसई सेंसेक्स में 21 कंपनियों में बढ़त देखी गई, जबकि 09 कंपनियां घाटे में रही हैं। एनएसई की 30 कंपनियों के शेयर्स में भी उछाल देखी गई, जबकि 19 कंपनियों के शेयरों में गिरावट का रुख रहा। इसके अलावा 3,068 कंपनियों के 15,08,930 सौदे निबटाए गए, जिनके जरिए कुल 25.03 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ। 1653 स्क्रिप्स में बढ़त देखी गई, जबकि 1071 स्क्रिप्स घटे और 138 स्क्रिप्स स्थिर रहे हैं।
मंगलवार के कारोबार के दौरान बी ग्रुप की 46 कंपनियों पर अपर सर्किट लगी थी, जबकि 9 कंपनियों पर लोअर सर्किट लगी है। बी ग्रुप की कुल 414 कंपनियों में से 243 कंपनियों पर अपर सर्किट एवं 171 कंपनियों पर लोअर सर्किट लगी है।

This post has already been read 7413 times!

Sharing this

Related posts