बीसीआई के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान

RANCHI: ऑनलाइन बिजनेस के कारण स्थानीय व्यापारियों को होनेवाले नुकसान को देखते हुए रेफरल बिजनेस को प्रोत्साहित कर रही व्यापारिक संस्था बिजनेस कलस्टर ऑफ इंडिया के द्वारा रांची संसदीय क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान को लेकर आज पटेल पार्क से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। सदस्यों ने हरमू हाउसिंग कॉलोनी, सहजानंद चौक होते हुए पूरे हरमू बाजार का भ्रमण किया और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। मतदाताओं को हर एक वोट जरूरी है का संदेश ‘लोकतंत्र को जिताना है, सबको वोट करने जाना है‘ देते हुए राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर बीसीआई के आमंत्रण पर मुख्य रूप से शामिल झारखण्ड चैंबर के अध्यक्ष किशोर मंत्री ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि मतदाता लोकतंत्र के पर्व को महोत्सव के रूप में मनायें। मतदाता राज्य और राष्ट्र के हित में अपना वोट जरूर दें।
बीसीआई द्वारा चलाये गये मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर मंत्री के अलावा बीसीआई के अध्यक्ष रमेश कुमार, सनयोगा के योग गुरू अमित कुमार समेत बीसीआई के सदस्य शिव कुमार, प्रदीप कुमार, सरेंदु कुमारी, धीरज ग्रोवर, देवराज कुमार, विकास नाटा, सुबोध वर्मा, राजेश कुमार, विवेकानंद कुमार, अमित सिन्हा, उमेश अग्रवाल, सुधीर साहू, संजय कुमार, चेतन सिंह, संतोष कुमार, अजय कुमार सहित कई स्थानीय सदस्य शामिल थे।

This post has already been read 481 times!

Sharing this

Related posts