प्रेम भाव से बढ़कर कोई सेवा भाव नहीं* :गोकुलानंद

Ranchi: आज रांची गौशाला न्यास में प्रातः 10:00 बजे योगदा सत्संग रांची के पूज्य स्वामी गोकुलानंद जी ने गौ पूजन एवं गौ सेवा कर गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया रांची गौशाला न्यास के अध्यक्ष श्री पुनीत कुमार पोद्दार जी के द्वारा पुष्पगुच्छ एवं गौशाला ट्रस्टी राजकुमार केडिया के द्वारा अंग वस्त्र एवं शत्रुघ्न गुप्ता जी द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया गया। सर्वप्रथम अध्यक्ष पुनीत कुमार पोद्दार ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया उसके पश्चात स्वामी जी ने अपना उदगार व्यक्त किया और कहा कि मुझे रांची गौशाला आने का एवं गौ सेवा करने का मौका मिला यहां आकर अत्यंत आनंदित महसूस कर रहा हूं एवं उन्होंने कहा कि प्रेम भाव से बढ़कर कोई सेवा नहीं होती जहां प्रेम होती है वहां सेवा अपने आप होती है साथ ही रांची गौशाला न्यास के अध्यक्ष एवं आपकी पूरी कार्य समिति का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। मंच का संचालन मंत्री प्रदीप राजगढ़िया ने किया।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ट्रस्टी शत्रुघ्न लाल गुप्ता, किशोरी लाल चौधरी राजकुमार केडिया, ओम प्रकाश छापड़िया अध्यक्ष पुनीत कुमार पोद्दार मंत्री प्रदीप राजगढ़िया उपाध्यक्ष एस एन राजगढ़िया, संयुक्त मंत्री राजेंद्र बंसल, सुरेश जैन, कार्यकारिणी सदस्य प्रेम मित्तल, मनीष लोधा, गजानंद अग्रवाल, अमर पोद्दार,मुरारी लाल अग्रवाल, ओम प्रकाश लाल ने अपनी सहभागिता देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। यह जानकारी प्रवक्ता श्री मनीष लोधा ने दि।

This post has already been read 2187 times!

Sharing this

Related posts