रिजर्व बैंक के मौद्रिक नीति समीक्षा जारी करने से पहले शेयर बाजारों की बेहतर शुरूआत

मुंबई। एशियाई बाजारों में गुरुवार के कारोबार में हालांकि कमजोरी दिखाई दे रही है। अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए थे। लेकिन इसका भारतीय बाजारों पर कोई असर नहीं रहा। भारतीय बाजार लगातार तीन कारोबारी सत्र में मामूली बढ़त लेकर बंद हुए थे। बुधवार को शेयर बाजार में भारी तेजी देखी गई। सेंसेक्स 358.42 अंक की उछाल में बंद हुआ था, जबकि निफ्टी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था। इस तेजी का असर गुरुवार को भी शेयर बाजार पर दिखाई दे रहा है। इसके अलावा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की नई मौद्रिक नीति आने से पहले ही भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला है। सेंसेक्स फिलहाल 123.85 अंक या 0.33 फीसदी की बढ़त बनाते हुए 37,099.08 अंक पर कारोबार कर रहा है तो निफ्टी भी 34.50 अंक या 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 11,096.95 अंक पर हरे निशान में कारोबार कर रहा है। बुधवार को एसएंडपी 500 सूचकांक से पिछले 5 दिनों की तेजी गायब हो गई है। अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। अमेरिका का डाओ जोन्स 25,390.30 अंक पर क्लोज हुआ थाद्य इसमें 21.22 अंक या 0.084 फीसदी की गिरावट रही। इसका असर एशियाई बाजारों में भी सुबह से ही दिखाई दे रही है। हालांकि भारतीय बाजारों में तेजी दिखाई दे रही है। बीएसई और एनएसई के मिड कैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी हावी होने से उछाल देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ 14571 अंक पर नजर आ रहा है। स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.89 फीसदी की बढ़त के साथ 13789 अंक पर नजर आ रहा है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स भी 1.04 फीसदी की उछाल के साथ 16,894.25 अंक पर, निफ्टी मिडकैप 50 इंडेक्स में भी 1.02 फीसदी की उछाल दर्ज हो चुकी है। निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 1.02 फीसदी की तेजी देखी जा रही है। अब तक के कारोबार में निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स हालांकि 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में चला गया था, लेकिन जल्द ही रिकवरी करते हुए यह 0.23 फीसदी की उछाल में चला गया है। अब तक के कारोबार में बैंक सूचकांक, ऑटो इंडेक्स, फॉर्मा इंडेक्स, एफएमसीजी इंडेक्स और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.21 फीसदी और आईटी निफ्टी 0.21 फीसदी की मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं, तो निफ्टी ऑटो 1.60 फीसदी, निफ्टी मीडिया 1.54 फीसदी, निफ्टी फॉर्मा 1.43 फीसदी और पीएसयू बैंक 1.02 फीसदी की तेजी हासिल कर चुके हैं।

This post has already been read 7031 times!

Sharing this

Related posts