गोदरेज ने छह परियोजनाओं के लिए पुणे के डेवलपर के साथ किया समझौता

मुंबई। गोदरेज प्रॉपर्टीज ने पुणे में 6 प्रोजेक्ट को डेवलप करने का करार किया है। यह जानकारी सोमवार को दी गई है। गोदरेज प्रॉपर्टीज के कार्यकारी अध्यक्ष पिरोजशा गोदरेज ने बताया कि अगले 10 साल के दौरान पुणे के प्राइम लोकेशन में विभिन्न ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट्स, प्लॉट डेवलपमेंट, मिक्स्ड यूज डेवलपमेंट तथा टाउनशिप प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने बाजार नियामक को सूचित किया है कि गोदरेज प्रॉपर्टी कंपनी ने निर्माण उद्योग सेक्टर में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढाने की योजना के तहत कदम बढ़ाए हैं। पुणे में 6 प्रोजेक्ट का विकास करने के लिए पुणे स्थित एक डेवलपर के साथ भागीदारी करार के तहत पूंजी निवेश किया है। इस पोर्टफोलियों में ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट्स, प्लॉट डेवलपमेंट, मिक्स्ड यूज डेवलपमेंट तथा टाउनशिप प्रोजेक्ट सहित विभिन्न असेट क्लासेस शामिल हैं। कंपनी सेक्रेटरी सुरेंद्र वर्मा की ओर से बताया गया कि गोदरेज की ओर से पुणे में 2.3 मिलियन वर्ग मीटर (लगभग 25 मिलियन वर्ग फीट) क्षेत्र को डेवलप करने का करार हुआ है। कंपनी की ओर से पुणे के प्रमुख बाजारों में 300 एकड़ से अधिक भूमि को विकसित किया जाएगा। पुणे पश्चिम और पुणे पूर्व में स्थित यह छह प्रोजेक्ट के तहत कंपनी 23 लाख वर्ग मीटर (लगभग 25 मिलियन वर्ग फीट) के क्षेत्र को बिक्री योग्य प्रोजेक्ट के रूप में पेश करेगी। अगले 10 वर्षों में कई चरणों में यहां पर इन प्रोजेक्ट को पूरा किया जाना है।

This post has already been read 6845 times!

Sharing this

Related posts