रणवीर सिंह की 83 की टीम तैयार

मुंबई। 1983 में पहली बार क्रिकेट का विश्वकप जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय टीम पर फिल्म बनाने जा रहे निर्देशक कबीर खान ने कलाकारों की टीम तैयार कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ के मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में ये टीम फिल्म के लिए तैयारियां करेगी और अप्रैल से लंदन में फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल होगा। विश्वकप जीतने वाली टीम के कप्तान का रोल रणबीर सिंह करने जा रहे हैं।

उनके साथ दो साल पहले फिल्म का मुहूर्त किया गया था। रणबीर सिंह के अलावा अब इस टीम के अन्य सदस्यों में चिराग पाटिल अपने पिता संदीप पाटिल की भूमिका निभाएंगे। साउथ के स्टार जीवा फिल्म में कृष्णामाचारी श्रीकांत का रोल करने जा रहे हैं। पंजाबी गायक अमिक विर्क फिल्म में बलविंदर संधु का रोल करेंगे। विकेट कीपर सैयद किरमानी का रोल साहिल खट्टर निभाएंगे, जो यूट्यूब पर खासे लोकप्रिय माने जाते हैं। बाकी कलाकारों की भूमिकाओं के लिए हार्डी संधु, विजय वर्मा, ताहिर राज भसीन का चयन हुआ है, लेकिन अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि ये कलाकार फिल्म में किस क्रिकेटर की भूमिका निभाएंगे। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भी काम करने की बात है। कबीर खान की पिछली फिल्म बजरंगी भाईजान में नवाज ने पाकिस्तानी टीवी पत्रकार का रोल किया था, जो मुन्नी के पाक लौटने में अहम भूमिका निभाता है। टीम से जुड़े सूत्र बताते हैं कि कलाकारों की टीम में जल्दी ही कुछ और नामों की घोषणा होगी। सूत्रों ने ये भी जानकारी दी है कि चंडीगढ़ कैंप में कलाकारों की टीम को खुद कपिलदेव के अलावा यशपाल शर्मा और मदनलाल भी ट्रेनिंग देंगे। ये फिल्म अगले साल रिलीज होनी है। रणबीर सिंह हाल ही में रिलीज सिंबा की सफलता के बाद इसी महीने रिलीज होने वाली फिल्म गली ब्वाय में वे आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे।

This post has already been read 5636 times!

Sharing this

Related posts