गिद्धौर(चतरा)। दो फरवरी को गिद्धौर पुलिस ने कौशल्या देवी के हत्यारे पति सहदेव राम को जेल भेज दिया। हत्या करने के बाद से हत्यारा पति फरार था व साध बनकर घुम रहा था। थाना प्रभारी सचिन कुमार दास ने बताया कि दुमका जिले के हंसडीहा क्षेत्र से साधु के वेश में गिरफ्तार किया गय।
This post has already been read 11479 times!