जामताड़ा। जामताड़ा जिले के समाहरणालय के समीप लक्ष्मण राय (35) की बाइक वृक्ष से टकरा गयी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना गुरूवार रात की है। लक्ष्मण देवघर जिले चित्रा थानमोड़हाबारी गांव का निवासी था। पुलिस ने शव को शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
This post has already been read 8966 times!