योग शिक्षिका को ग्रैनेड फेंक उड़ाने की धमकी

रांची। रांची की योग शिक्षिका राफिया नाज के मोबाइल पर शनिवार को अंतरराष्ट्रीय नंबर से फोन कर
ग्रैनेड फेक उड़ाने की धमकी दी गयी है। धमकी के बाद उनका परिवार दहशत में है। उन्होंने इस संबंध में डोरंडा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। साथ ही मामले को लेकर एसएसपी से भी लिखित शिकायत की है। डोरंडा थाना क्षेत्र क रहमत कॉलोनी की रहने वाली राफिया नाज के शनिवार के मोबाइल पर पर अंरराष्ट्रीय नंबरों +81223866449, +81339962173, +16513762512, +81447109849 से लगातार धमकी दी जा रही है। फोन पर राफिया को कहा गया कि ग्रेनेड से उड़ा देंगे, पुलिस वाले को जाकर बोल दो। मूल रुप से राफिया बिहार के दरभंगा की रहने वाली वर्तमान में वह अपने माता पिता के साथ डोरंडा थाना क्षेत्र के रहमत कॉलोनी में रहती है। राफिया नाज योग के क्षेत्र में एक अलग पहचान बना चुकी है। मुस्लिम समुदाय के लोग राफिया को योग के कारण ही उसे अपना निशाना बना बैठे हैं।
उल्लेखनीय है कि
राफिया केवल स्कूली बच्चों और विभिन्न संस्थानों में जाकर लोगों को योग का प्रशिक्षण देती हैं और वह योग का एक स्कूल भी चलाती हैं। अब तक वह 4000 से ज्यादा बच्चों को योग का प्रशिक्षण दे चुकी है। वर्तमान में वह डोरंडा इलाके में आदिवासी, मुस्लिम और अनाथ आश्रम के बच्चों को योग सिखा रही हैं। राफिया को पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से उसे सुरक्षाकर्मी भी मुहैया कराया गया है। राफिया के उपर 2017 में जानलेवा हमला भी किया गया था। उस समय इस मामले को पुलिस गंभीरता से लिया था, लेकिन उसके बाद भी राफिया और उसके घर में कई तरह के हमले हुए जिसे पुलिस नजरअंदाज करते चली गई, जिससे अपराध करने वालों का मनोबल बढ़ता चला गया।
एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। पूरे मामले का जल्द खुलासा कर लिया जाएगा।

This post has already been read 6754 times!

Sharing this

Related posts