मेदिनीनगर। हुसैनाबाद थाना के हरिहरचौक निवासी मुकेश कुमार सिंह अपने ही पिता व पत्नी को टांगी से मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। घटना शनिवार की है। जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार सिंह शराब के नशे में धूत था। किसी बात को लेकर अपने ही बुजुर्ग पिता को टांगी वार कर शरीर के कई हिस्सों में जख्म कर दिया। ससुर को बचाने पहुंची मुकेश की पत्नी को भी उसे पति ने ही टांगी से मारकर घायल कर दिया। पेट्रौलिंग पर निकली पुलिस ने मुकेश को गिरफतार कर थाना ले आयी है। जिससे पुलिस ने गंभीरता के साथ पूछ-ताछ कर रही है।
This post has already been read 6917 times!