लोक अदालत में 103 मामले का निस्तारण

मेदिनीनगर। पलामू जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन पलामू के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने किया । लोक अदालत में 103 मामले का निस्तारण किया गया। मामले निस्तारण को ले सात पीठों का गठन किया गया था। इसमें सुलह समझौते के आधार पर 103 मामले का निस्तारण किया गया। वही 15 लाख 156 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई । पीठ संख्या एक में पारिवारिक विवाद व बच्चों से संबंधित मामले का निस्तारण कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश बीडी तिवारी व अधिवक्ता बिना मिश्रा ने किया। पीठ संख्या दो में एम ए सिटी,व विधुत विभाग के बाद का निस्तारण डीजे डीके पाठक व अधिवक्ता शशि भूषण ने किया। इस पीठ में आठ मामले का निस्तारण किया गया। पीठ संख्या तीन में सिविल वादों का निस्तारण डीजे मनीष रंजन व अधिवक्ता सत्येंद्र कुमार सिंह ने किया । पीठ संख्या चार में अपराधिक वादों का निस्तारण सी जे एम संजय कुमार चौधरी व अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय ने किया । इस पीठ में 45 मामले का निस्तारण किया गया।पीठ संख्या पांच में प्रिलिटिगेशन के मामले का निस्तारण जे एम दीपक कुमार व अधिवक्ता दिनेश चंद पांडे ने किया ।इसमें 28 मामले का निस्तारण किया गया। पीठ संख्या छह में एक्सकटिब व रेवन्यू के मामले का निष्पादन एस डी एम नंदकिशोर गुप्ता व अधिवक्ता कुमार शिवाजी सिंह ने किया ।इस पीठ में15 मामले का निस्तारण किया गया।पीठ संख्या सात में रेलवे संबंधित मामले का निस्तारण रेलवे जे एम विक्रांत रंजन व अधिवक्ता संजय कुमार सिन्हा ने किया।इस पीठ में रेलवे के सात मामले का निस्तारण किया गया।

This post has already been read 7515 times!

Sharing this

Related posts