महिला निर्देशक के साथ काम करना ज्यादा सहज : दीया मिर्जा

मुंबई। अभिनेत्री दीया मिर्जा ने सोनम नायर निर्देशित ड्रामा सीरीज ‘काफिर’ की शूटिंग पूरी कर ली है और उनका कहना है कि महिला निर्देशक के साथ काम करना ज्यादा सहज और सुविधाजनक व फायदेमंद होता है। ‘काफिर’ में अपने किरदार को वह करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक मानती हैं। शूटिंग का पहला शेड्यूल हिमाचल प्रदेश में हाल ही में पूरा हुआ है। दीया ने एक बयान में कहा, “पहला शेड्यूल शानदार अनुभव रहा है। मुझे कई लोगों से मिलने और उनसे बहुत कुछ सीखने का मौका मिला। स्थानीय लोगों का यूनिट के सदस्यों के प्रति रवैया गर्मजोशी से भरपूर रहा। उन लोगों ने हमें बढ़िया खाना भी खिलाया।” उन्होंने कहा, महिला निर्देशक के साथ काम करना बेहद सहज व सुविधाजनक होता है। हमने ठंड में मस्ती की, साथ में रोए और सबसे बड़ी बात हम एक-दूसरे को अच्छी तरह से समझ सकें। मुझे बहुत खुशी है कि सौनम नायर में मुझे एक बहन मिल गई। वह काम को मजेदार बना देती हैं। इस सीरीज में दीया के साथ अभिनेता मोहित रैना भी हैं।

This post has already been read 7879 times!

Sharing this

Related posts