वास्तविकता पर आधारित कहानी बताने की कोशिश है ‘हुतात्मा’ : देसाई

मुंबई। फिल्म निर्माता जयप्रद देसाई आगामी वेब सीरीज ‘हुतात्मा’ से डिजीटल सिनेमा में पदार्पण कर रहे हैं। यह सीरीज ‘संयुक्त महाराष्ट्र’ आंदोलन पर आधारित है। उनका कहना है कि उन्होंने वास्तविकता को आधार बनाकर एक कहानी कहने का प्रयास किया है। ‘हुतात्मा’ एक मई से ओटीटी के’जी5′ चैनल पर प्रसारित होगी। यह वेब सीरीज मीना देशपांडेय की किताब ‘हुतात्मा’ पर आधारित है। ‘हुतात्मा’ पर शोध के बारे में जब देसाई से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “हमनें इस पर व्यापक शोध किया है, इससे संबंधित वास्तविक तथ्यों और इस आंदोलन से संबंधित लेखों व कार्यों का अध्ययन किया है। सीरीज में अंजली पाटिल, वैभव तत्वावदी, अभय महाजन, अश्विनी कालेस्कर, मोहन आगाशे और सचिन खेदेकर जैसे मराठी सिनेमा के कलाकार नजर आएंगे।

This post has already been read 8136 times!

Sharing this

Related posts