विकसित गोड्डा के लिए निशिकांत को जितायें -संजीव महतो

गोड्डा : लगातार जनसंपर्क के क्रम में आज पथरगामा पश्चिमी क्षेत्र भ्रमण के दरमियान हसुआ में आयोजित सभा में आजसू पार्टी के केन्द्रीय सचिव सह अखिल भारतीय आदिबासि कुड़मि महासभा के संस्थापक संजीव कुमार महतो ने कहा कि गोड्डा लोकसभा के एनडीए से भाजपा प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे से बेहतर प्रत्याशी कौई नहीं है। सांसद के रूप में 10 साल से अपनी सेवा योगदान देकर इन्होंने गोड्डा लोकसभा और इसके आसपास के क्षेत्रों के लिए एड़ी चोटी एक कर देश के अंदर मिशाल कायम कर दिया है। इनके प्रतिद्वंद्वी हर तरह से असफल नेता साबित हुए हैं। किसी के बहकावे में ना आकर कमल पर बटन दबाएं और निशिकांत जी को सांसद और नरेंद्र मोदी जी को पून: प्रधानमंत्री बनायें। महागठबंधन बेमेल लोगों का झुठा और लुटेरा गेंग हैं। मौका मिलते ही गिरगीट की तरह रंग बदलने वाले चरित्र के हैं इनसे सावधान रहें दुर रहें । जे भी एम और इनके नेता तथा सहयोगी अपने अपने स्तित्व बचाने के लिए एकजुट हुए हैं। इनको जनता की नहीं अपनी बंद होती राजनीतिक दुकानदारी की चिंता के लिए एकत्रित होकर मोदी जैसे जन नेता के खिलाफ गोलबंद हुए हैं।महागठबंधन नेतृत्व विहिन व मुद्दा विहीन हैं। ये दोहरे चरित्र के हैं इनकी बातें और गतिविधि विकास विरोधी हैं। मौके पर कहार समाज के नेता सोनु जी ने कहा कि जिला के 65000 कहार समुदाय निशिकांत दुबे के साथ है। महागठबंधन का जनता नकार चुकी है । भाजपा फिर जितेगी और मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे। सभा में प्रकाश सिंह ,विसाहा मंडल उपाध्यक्ष कुन्दन कुमार सिंह, सोनू सिंह ,रोहित मिरधा ,
पंकज साह, नेहरू मरण्डी आदि उपस्थित थे।

This post has already been read 7542 times!

Sharing this

Related posts