मसूद अजहर को ‘जी क्यों कहा? पूछने पर भड़के जयंत सिन्हा

नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार कारण यह है कि वह एक पत्रकार के सवाल पर भड़क गए। पांचवे चरण के मतदान के दौरान वह हजारीबाग में वोट डालने पहुंचे। वहां उनसे एक चैनल के रिपोर्ट ने सवाल पूछ लिया तो वह भड़क गए। दरअसल पत्रकार ने उनसे मसूद अजहर को जी कहने को लेकर सवाल किया था जिसके बाद वह भड़क गए और उन्होंने कहा कि मैं यहां हजारीबाग की जनता की सेवा करने आया हूं, आपके चैनल की टीआरपी बढ़ाने नहीं।

हुआ यूं था कि झारखंड में एक रोड शो के दौरान बीजेपी नेता जयंत सिन्हा ने सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार रोज नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। मसूद अजहर ‘जी’ का वैश्विक आतंकवादी घोषित होने का श्रेय भी हमारी सरकार को जाता है। आतंकी मसूद अजहर के नाम के साथ जी लगाने के बाद वह विवादो में घिर गए। इस बात को लेकर किए गए सवाल के बाद वह भड़क गए।

This post has already been read 8021 times!

Sharing this

Related posts