वार्ड 06 के आंगनबाड़ी केंद्र मे सुपोषित दिवस मनाया गया

गोड्डा। वार्ड 06 के आंगनबाड़ी केंद्र मे वार्ड पार्षद प्रीतम गाडिया की उपस्थिति मे सुपोषण कार्यक्रम के तहत गर्भवती धात्री एवं वार्ड के सभी परिवारो को आमंत्रित किया गया था ।मौके पर पोषण सखी बिणा कुमारी ने सभी को बताया की गर्भवती धात्री को 3 माह के अंदर ही टी टी के टीके लगवाए जाने है,दुसरे टिके एक माह पर लगवाने है। एवं आयरन की 100 गोली खाना खाने के बाद ही खानी है।और भी कई तरह की जानकारी आंगनबाड़ी केंद्र पर दी गई। वार्ड पार्षद ने सभी को आंगनबाड़ी केन्द्र मे चल रही योजनाओ का लाभ सभी वार्ड वासियो से लेने का अनुरोध किया, अधिक से अधिक बच्चो का नामांकन आंगनबाड़ी केंद्र मे करवाना आवश्यक है, जिससे सरकारी योजनाओ का लाभ सभी लोगो को मिल पाये। मौके पर सेविका यशोदा देवी, अंकिता कुमारी, गुंजा देवी, उमा देवी, पूनम देवी, कंचन कुमारी, चंदा देवी, रीना देवी, गायत्री देवी, रूबी देवी आदी महिलाये मौजूद थी।

This post has already been read 7897 times!

Sharing this

Related posts