नये मतदाता को मतदान पर्ची का वितरण किया गया

गोड्डा: नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 06 मे बीएलओ अमरेन्द्र कुमार ने वार्ड पार्षद प्रीतम गाडिया के सहयोग से नये मतदाताओ के बिच मतदान पर्ची का वितरण किया गया ।नई मतदाता प्रिया बजाज ने पहली बार मतदाता बनने पर खुशी जाहिर करते हुए बताया की लोकतंत्र की मजबूती हेतू मतदान अवश्य करूंगी तथा सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित भी करूंगी ।नये मतदाता मे शिवम गाडिया, निशी कुमारी, अमिषा कुमारी, पुजा पंडित, प्रीती कुमारी, नूतन गाडिया,शशि कुमार, रश्मि कुमारी, नेहा कुमारी, समेत सभी नये मतदाताओ ने वोटर लिस्ट मे नाम चढ़ने पर खुशी जाहिर की गई ।सभी ने वार्ड पार्षद के साथ निर्वाचन अधिकारी को भी धन्यवाद देते हुये सबसे पहले मतदान करने का संकल्प लिया ।

This post has already been read 8712 times!

Sharing this

Related posts