लाईट एण्ड साउंड वैन के माध्यम से ग्रामीणों को किया गया जागरूक

गोड्डाराज्य सरकार की ओर से चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने शनिवार को गोड्डा के बोआरीजोर पंचायत में बाबूपुर, बड़ा भोड़ाया, बाधमारा, बड़ाअमरपुर  में लाइट एंड साउंड वैन के माध्यम से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इसके जरिए सरकार की जनकल्याण योजनाओं के बारे में बताया गया। इस वैन पर बने स्टेज पर कलाकरों के समूह द्वारा नुक्कड़ नाटक व गीत नाट्य के माध्यम से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। साथ ही वहां लगने वाले हाट-बाजारों में काफी संख्या में जन समुदाय के शिरकत करने से जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाने में सहूलियत हो रही है। लाईट एण्ड साउण्ड वैन ग्रामीण के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, इस वजह से योजना से होने वाले लाभ की जानकारी भी ग्रामीणों को देने में सहूलियत हो रही है।

This post has already been read 9369 times!

Sharing this

Related posts