विजिल एप्प पूरे राज्य में सक्रिय: एल ख्यांगते

रांची। झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल ख्यांग्ते ने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से आदर्श चुनाव आचार संहिता की शिकायत दर्ज कराने के लिए लांच सी –विजिल एप्प पूरे राज्य में सक्रिय हो गया है। कोई भी नागरिक इस एप्प के जरिए आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करा सकता है। ख्यांग्ते मंगलवार को प्रेस कांफ्रेस में कहा कि चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से कराने के लिए चुनाव आयोग द्वारा कई दिशा निर्देश दिए गए हैं। इस कड़ी में सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदान केंद्र के न्यूनतम 10 प्रतिशत मतदान केंद्रों का वेब कास्टिंग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। दिव्यांग मतदाताओं के लिए जारी पीडब्ल्यूडी एप्प के इस्तेमाल को लेकर सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। मौके पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ मनीष रंजन भी मौजूद थे।

This post has already been read 10338 times!

Sharing this

Related posts