गोड्डा। जिले के महागामा अनुमंडल अंतर्गत बोआरीजोर थाना के प्रभारी घनश्याम गोस्वामी का घूस लेतेे हुए एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने आरोपित थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है। वायरल वीडियो में थाना प्रभारी सुबह खड़े होकर बड़े वाहनों से राशि की उगाही करते दिख रहे थे। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के पश्चात पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने इसको संज्ञान में लिया और महागामा एसडीपीओ को मामले की जांच करने को कहा था। जांचोपरांत प्रथमदृष्ट्या मामला सत्य पाये जाने पश्चात पुलिस अधीक्षक ने घनश्याम गोस्वामी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मामले के संबंध में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी स्तर पर इस प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि आरोपित घनश्याम गोस्वामी इससे पूर्व भी इसी प्रकार के मामले में निलंबित हो चुके हैं।
This post has already been read 9469 times!