वाराणसी : वाराणसी से सपा-बसपा गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. पीएम मोदी के खिलाफ उम्मीदवार तेज बहादुर का नामांकन रद्द कर दिया गया है. तेज बहादुर के नामांकन रद्द किए जाने की जिला प्रशासन ने घोषणा की है.
इससे पहले बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर ने चुनाव आयोग की ओर से मिले नोटिस पर मीडिया के सामने अपनी बात रखी थी. मीडिया से अपनी बात कहते हुए तेज बहादुर ने आरोप लगाया था कि चुनाव अधिकारी सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा जब से समाजवादी पार्टी ने उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपना प्रत्याशी बनाया है तब से भाजपा नेताओं की चिंता बढ़ गई है.
मीडिया ने जब दो शपथ पत्रों में अलग-अलग सूचना देने पर सवाल पूछा तो तेज बहादुर ने बताया कि यह उनके फॉर्म में कोई कमी होती तो चुनाव अधिकारी को उसी वक्त बताना चाहिए. जिस डॉक्यूमेंट की कमी होती उसे पूरा किया जाता. तेज बहादुर का आरोप था ऐसा उन्हें परेशान करने और चुनाव लड़ने से रोकने के लिए किया जा रहा है.
This post has already been read 7439 times!