वैश्य समाज ने 27 फीसदी आरक्षण को लेकर कांग्रेस को दिया अपना समर्थन

रामगढ़। रामगढ़ के साहू धर्मशाला में शनिवार को झारखंड वैश्य संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बैठक आयोजित की गई। इसमें वैश्य समाज में आने वाले सभी उपजाति के लोगों को शामिल किया गया। इसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि भाजपा ने हमेशा वैश्य समाज को सिर्फ एक वोट बैंक के तौर पर ही देखा है। इस समाज के विकास के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया। यहां तक कि इस समाज ने 27 फीसदी आरक्षण को लेकर लगातार आंदोलन भी किया, पर भाजपा सरकार ने कोई निर्णय नहीं दिया। अब चुकी कांग्रेस ने हजारीबाग लोकसभा से गोपाल साहू को प्रत्याशी बनाया हैं और वे झारखंड वैश्य समाज के संरक्षक है, तो इस आरक्षण के मुद्दे पर गोपाल साहू का पूरा समर्थन भी है। इसके बाद हजारीबाग लोकसभा और खासकर रामगढ़ जिले के वैश्य समाज ने गोपाल साहू को ना सिर्फ समर्थन देने की बात कही, बल्कि उनके पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाने का भी कदम उठा लिया है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे रामदेव प्रसाद ने कहा कि वैश्य समाज इस बार एकजुट है। बैठक में देवेंद्र प्रसाद, शिव शंकर साहू, वीरेंद्र प्रसाद, संतोष सोनी, राजकुमार शर्मा, विजय गुप्ता, सुदेश कुमार गुप्ता, भगवान साहू, उमाशंकर प्रसाद और विनोद साहू सहित कई लोग शामिल थे।

This post has already been read 7946 times!

Sharing this

Related posts