उत्तरांचल पंहुची मोदी की फिल्म

मुंबई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बन रही निर्देशक ओमांग कुमार की फिल्म का अगला शेड्यूल उत्तराचंल में शुरु होने जा रहा है। खबर मिली है कि इस दौरान उत्तरांचल के अलग अलग इलाकों में अगले 20 दिनों तक फिल्म की शूटिंग होगी। मिली जानकारी के अनुसार, उत्तरांचल की राजधानी देहरादून के अलावा ऋषिकेश और हरिद्वार में भी फिल्म की शूटिंग होगी। इससे पहले गुजरात के अलग अलग लोकेशनों पर फिल्म के दो शेड्यूल हो चुके हैं। फिल्म का पहला शेड्यूल जनवरी में हुआ था, जबकि दूसरा शेड्यूल 8 फरवरी से 24 फरवरी तक चला था। इस दौरान फिल्म के लिए कई महत्वपूर्ण सीन फिल्माए गए। गुजरात की शूटिंग पूरी होने के बाद यूनिट की ओर से सहयोग के लिए वहां की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कहा जा रहा है कि उत्तरांचल के बाद फिल्म का अंतिम शेड्यूल दिल्ली और मुंबई में होगा। अप्रैल तक इस फिल्म की शूटिंग पूरी करने की योजना है। इस फिल्म में विवेक ओबेराय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका निभा रहे हैं। अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाओं में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह का रोल अभिनेता मनोज जोशी कर रहे हैं। जसोदाबेन का रोल अभिनेत्री बरखा बिष्ट कर रही हैं। जरीना वहाब को नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के रोल में देखा जाएगा। जानेमाने बिजनेसमैन राहुल बजाज के रोल में बोमन ईरानी नजर आएंगे, तो दर्शन कुमार इस फिल्म में एक पत्रकार के रोल में नजर आएंगे। फिल्म के अन्य प्रमुख कलाकारों में प्रशांत नारायणन, राजेंद्र गुप्ता, अंजन श्रीवास्तव, यतिन कर्येकर, अक्षत सलूजा भी नजर आएंगे। विवेक के पिता सुरेश ओबेराय और संदीप सिंह मिलकर इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। इस फिल्म को हिंदी के अलावा देश की अलग अलग प्रादेशिक भाषाओं में तैयार किया जा रहा है। जनवरी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने अलग अलग भाषाओं में इस फिल्म के पोस्टर लांच किए थे।

This post has already been read 5754 times!

Sharing this

Related posts