यूपीए सरकार रेलवे की तरह अलग से बनायेगी किसान बजट : जयशंकर

हजारीबाग : हजारीबाग में कांग्रेसियों ने बनाई चुनाव की रणनीति, बोले जयशंकरजीत पक्की, यूपीए सरकार रेलवे की तरह अलग से बनायेगी किसान बजट हजारीबाग कांग्रेस के मेनिफेस्टों एक बार फिर देश में सरकार बनाने जा रही है। राहुल गांधी के न्यूनतम आय योजना देश के लगभग 50 प्रतिशत गरीब शुरूआती दौर में ही इस योजना से लाभांवित होंगे, जिसमें गरीबी रेखा से नीचे और 12 हजार रूपये मासिक आय वाले को छह हजार प्रत्येक महीने दिया जायेगा। उक्त बातें पंचायत राज के प्रदेश अध्यक्ष जयशंकर पाठक ने पत्रकार सम्मेलन में कहीं। उन्होने कहा कि राहुल गांधी की न्यूनतम आय योजना का प्रसार-प्रसार ही हजारीबाग के प्रत्याशी गोपाल साहू को जीत दिलायेगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय मेनिफेस्टो अब मनरेगा में 150 दिन रोजगार, विद्यार्थी को रोजगार नहीं मिलने तक शिक्षा लोन दिया जायेगा। श्री पाठक ने कहा कि इस बार देश में यूपीए की सरकार बनेगी और पूर्व की तरह रेलवे के बजट जैसा किसानों के अलग से बजट बनाया जायेगा, जिससे देश के किसान आत्महत्या से बचें और उन्हें एक निश्चित आय प्राप्त हों सकें। हजारीबाग के कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल साहू क्षेत्र का दौरा कर रहे है। जनता का अपार समर्थन भी मिल रहा है। क्योंकि गोपाल साहू मूलरूप से झारखंडी है, जबकि जयंत बिहारी है। भाजपाई और भाजपा के सांसद जयंत सिन्हा गोपाल साहू को बाहरी कहते है, तो जयंत सिन्हा अलग प्रदेश के है। ऐेसे में हजारीबाग की जनता जयंत सिन्हा से विकास की क्या अपेक्षा करेगी। इस बार कांग्रेस का जीत तय है और केंद्र में यूपीए की सरकार भी बननी तय है। पत्रकार सम्मेलन में जिला-काॅर्डिनेटर केशव महतो कमलेश, प्रदीप प्रसाद, चुनाव प्रभारी शहजादा अनवर, जिलाध्यक्ष देवराज कुशवाहा, डा. जमाल अहमद, मुन्ना सिंह, रजी अहमद, मनोज नारायण भगत, साजिद खान सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे।

This post has already been read 6442 times!

Sharing this

Related posts