रांचीः शिवगंगा अपार्टमेंट बरियातू से समाजसेवी सूरजभान सिंह के नेतृत्व में 30 श्रद्वालुओं का जत्था सोमवार को बाबा धाम देवघर के लिए प्रस्थान किये। सुबह में जय शिव शंकर के उदघोष के साथ जत्था सुल्तानगंज के लिए रवाना हुआ। बाबा भोले के भक्त सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर देवघर के लिए प्रस्थान करेंगे और बाबा धाम में भोले बाबा को जल अर्पित करेंगे। रवाना होने के भोले बाबा के जयकारे लगते रहे। जत्था में सुमित सिंह, सुमेश, एसके सिंह आदि शामिल है।
