रामगढ़ । रामगढ़ जिले के अरगडा जीएम ऑफिस चाैैक पर दो पक्षो के बीच मारपीट की घटना घटी।
टोंगी निवासी आशोक बेदिया और बुधबाजार निवासी अनिता देवी बीच बचाव करने के दौरान घायल हो गए। इनका ईलाज स्थानीय निजी चिकित्सालय में करवाया गया। इस मामले में टोंगी निवासी राजेश बेदिया ने बताया कि छेड़खानी मामले को लेकर सुभाष क्लब में बैठक हो रही थी। इसी दौरान अर्जुन भुईयां और उसके साथ आए लोगों ने कमेटी की बातो पर अपनी सहमति नहीं जताई। बुधबाजार निवासी अर्जुन भुईया ने बताया कि बैठक में मेरे पुत्र शुभम को अपमानित किया गया। इसी मुद्दे को लेकर दोनों पक्ष आपस में भीड गए। मारपीट होने के बाद दोनो ओर के लोग के बीच तनाव भी बरकरार। इस मामले में थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि अभी तक दोनों पक्षों में कोई भी थाने नहीं पहुंचा है। अगर कोई शिकायत होती है तो कार्रवाई की जाएगी।
टोंगी निवासी आशोक बेदिया और बुधबाजार निवासी अनिता देवी बीच बचाव करने के दौरान घायल हो गए। इनका ईलाज स्थानीय निजी चिकित्सालय में करवाया गया। इस मामले में टोंगी निवासी राजेश बेदिया ने बताया कि छेड़खानी मामले को लेकर सुभाष क्लब में बैठक हो रही थी। इसी दौरान अर्जुन भुईयां और उसके साथ आए लोगों ने कमेटी की बातो पर अपनी सहमति नहीं जताई। बुधबाजार निवासी अर्जुन भुईया ने बताया कि बैठक में मेरे पुत्र शुभम को अपमानित किया गया। इसी मुद्दे को लेकर दोनों पक्ष आपस में भीड गए। मारपीट होने के बाद दोनो ओर के लोग के बीच तनाव भी बरकरार। इस मामले में थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि अभी तक दोनों पक्षों में कोई भी थाने नहीं पहुंचा है। अगर कोई शिकायत होती है तो कार्रवाई की जाएगी।
This post has already been read 6664 times!