रामगढ़ । रामगढ़ विधानसभा सीट पर दो सांसदों की साख दांव पर लगी हुई है। यहां एक ओर आजसू के कद्दावर नेता और गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी चुनावी मैदान में हैं। वहीं दूसरी ओर हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा के सांसद प्रतिनिधि रहे रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू भी भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में है।
रामगढ़ विधानसभा में मंगलवार को नामांकन और स्क्रूटिनी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुल 26 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे। 311000 वोटर 26 उम्मीदारों के भाग्य का फैसला करेंगे। अब विधानसभा क्षेत्र में प्रचार का दौर शुरू हो गया है। इस दौरान चंद्रप्रकाश चौधरी पूरे क्षेत्र में लगातार कार्यक्रम कर रहे हैं। साथ ही आजसू पार्टी में लोगों के शामिल होने का सिलसिला भी जारी है। इसके अलावा आजसू उम्मीदवार सुनीता चौधरी लगातार अपने क्षेत्र में कार्यक्रम कर रही हैं। चंद्रप्रकाश चौधरी के लिए यह सीट न सिर्फ एक विधायक की सीट है, बल्कि उनके लिए उनकी इज्जत भी दांव पर लगी हुई है। आजसू इस विधानसभा सीट से लगातार 15 वर्षों से जीत रहा है। यह क्षेत्र आजसू का गढ़ माना जाता रहा है।
राजनीतिक गलियारे में अगर आजसू को लेकर किसी एक सीट की चर्चा अगर होती है तो वह रामगढ़ विधानसभा सीट है। अब आजसू के इस किले को ध्वस्त करने के लिए भाजपा ने एक बड़े कार्यकर्ता और सांसद प्रतिनिधि रह चुके धनंजय कुमार और कुंटू बाबू को चुनाव मैदान में हैं। उनके चुनाव में आने के बाद हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा की जिम्मेदारी भी काफी बढ़ गई है। यहां तक कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा सीटों पर उनके मन के मुताबिक उम्मीदवार दिया गया है। इस वजह से उनकी प्रतिष्ठा भी दांव पर लग गई है। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की रणनीति बनाई है। यहां तक कि बूथ लेवल पर उन्होंने भाजपा द्वारा बनायी गयी कमेटियों की भी जिम्मेदारी तय की है।
This post has already been read 7268 times!