लोहरदगा । लोहरदगा-किस्को बाजार टाड के समीप आजसू पार्टी की ओर से मंगलवार को चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आजसू पार्टी महात्मा गांधी के विचारों पर चलने वाली पार्टी है, जो डीसी एसडीओ, सीओ,वीडियो एवं जनप्रतिनिधि को गांव तक लाएगी। इससे गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार निर्बल लोगों को हक दिलाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में दरोगा राज नहीं पब्लिक राज चलेगा। हमारी सरकार में सभी वर्गों के लोगों को न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य के जन भावनाओं के साथ आजसू समर्पित है। हमारे सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय मुद्दे राम मंदिर और अनुच्छेद 370 पर बात करते हैं। जबकि हम क्षेत्रीय मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे एवं क्षेत्रीय मुद्दों को महत्व देंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो मदरसे में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा एवं बंद पड़े स्कूल को खुलवाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों को उनका हक दिया जाएगा एवं निबंधन में काम करने वाले लोगों को समान वेतन दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अबकी बार गांव की सरकार चुनने की अपील की। उन्होंने सुखदेव भगत पर हमला करते हुए बोला कि जो कुछ दिनों पहले तक जिस पार्टी को भला बुरा कहने का काम किया करते थे वह आज उसी पार्टी में चुनाव लड़ रहे हैं।
मौके पर देवशरण भगत ने कहा कि आजसू पार्टी ने अलग राज्य की लड़ाई लड़ी। आने वाले 23 दिसंबर को आजसू पार्टी झारखंड की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। मौके पर कमल किशोर भगत एवं नीरु शांति भगत ने भी राज्य के विकास के लिए आजसू पार्टी के लिए लोगों को वोट देने की अपील की।
This post has already been read 13341 times!