मजदूरी के नाम पर आंध्रप्रदेश ले जाकर की युवक की हत्या, दो नामजद अभियुक्त

नवादा : नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के सोहदा गांव निवासी कपिल मिस्त्री के 18 वर्षीय बेटे शिबू कुमार को डेढ़ माह पूर्व मजदूरी के नाम पर बहला-फुसलाकर आंध्रप्रदेश ले जाकर हत्या कर देने और उसके बाद वहां से शव को एम्बुलेंस से रजौली लाकर उसके परिजनों को सौंप देने का मामला शनिवार को थाने में दर्ज कराया गया है। बेटे का शव लेने के बाद मृतक के पिता कपिल मिस्त्री ने रजौली थाने को आवेदन देकर मामले की जांच करने की मांग की है।
 मृतक के पिता ने बताया कि उसका बेटा उसके साथ दुकान पर रहा करता था। जिसे सोहदा गांव निवासी जागो प्रसाद यादव के दो बेटों हरेन्द्र यादव एवं कृष्णा यादव बहला-फुसलाकर डेढ़ माह पूर्व आंध्रप्रदेश लेकर चला गया था। कुछ दिनों तक तो बेटे से बातचीत होती रही परन्तु विगत एक सप्ताह से बेटे से उसकी बातचीत नहीं होने पर वह घबरा गया। जब उन्होंने उक्त दोनों लोगों से अपने बेटे के बारे में पूछताछ की तो उनलोगों ने कहा कि उसके बेटे को कुत्ते ने काट लिया है, घबराने की बात नहीं है। वो आपका ही बेटा नहीं, हमारा भी बेटा है।आपको जब भी पैसे की जरूरत होगी तब पैसे मांग लीजिएगा।इसी बीच 23 फरवरी की रात लगभग 11 बजे उक्त लोगों ने फोन करके बताया कि आपके बेटे की तबियत बहुत ज्यादा खराब है। जब 24 फरवरी की सुबह फोन किया तो पता चला कि उसके बेटे को एम्बुलेंस से लेकर वे लोग रजौली आ रहे हैं। 25 फरवरी को मेन रोड से न आकर जंगल के रास्ते फुलवरिया डैम के तरफ से लेकर आने की बात पता चली। तब ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों ने पीछा कर कोडरमा के आगे जाकर एम्बुलेंस को रोका गया। लगभग 3 बजे दिन में उनका बेटा एम्बुलेंस में मृत पड़ा मिला। मृतक बेटे का सर फटा हुआ एवं शरीर की कई हड्डियां टूटी हुई  है। बेटे को इस स्थिति में देखकर मृतक के पिता ने तुरंत रजौली थाने को इसकी सूचना दी। मृतक के पिता ने थाने को आवेदन देकर बताया कि उसके बेटे शिबू कुमार की हत्या गांव के ही जागो प्रसाद यादव के दोनों बेटे हरेन्द्र यादव एवं कृष्णा यादव ने मिलकर की है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया कि मृतक के पिता के आवेदन पर दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। जल्द ही मामले की जांच कर हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

This post has already been read 2830 times!

Sharing this

Related posts