वाराणसी में अब सीएनजी से चलेंगी नावें, पेट्रोलियम व इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की समीक्षा

National : वराणसी में डीजल व पेट्रोल से चलने वाली नाव(जहाज) को सीएनजी से चलाने का काम अपने चरण में है I देशहित के काम के लिए गेल (इंडिया) लिमिटेड ने सीएनजी स्टेशनों के डिजाइन और अभियांत्रिकी एवं जेटी पर डिसपेंसिंग सुविधा का काम मेकॉन को सौंपा है I इस कार्य के हो जाने के उपरांत, वाराणसी नगर निगम के अंतर्गत आने वाली डीजल / पेट्रोल ईंधन से चलने वाली नावें सीएनजी ईंधन से चलने लगेंगी एवं इसका सीधा अनुकूल असर पर्यावरण पर पड़ेगा I इसके तहत 5 नावों के साथ परिक्षण भी शुरू कर दिया गया है। मेकॉन परिवार इस प्रतिष्ठित परियोजना के साथ जुड़ कर गौरवान्वित महसूस कर रहा है I नौकाओं के रूपांतरण को मेकॉन ने अपनी सीएसआर गतिविधि के हिस्से के रूप में लिया है । यह प्रयास, भारत में अपनी तरह का पहला है। शनिवार को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री माननीय धर्मेंद्र प्रधान ने इस परियोजना की समीक्षा ली।

This post has already been read 2918 times!

Sharing this

Related posts