आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच ने की विस चुनाव के चार उम्मीदवारों की घोषणा

रांची। आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर चार उम्मीदवारों की घोषणा की है। मंच के अध्यक्ष राजू महतो ने बुधवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि बाकी बची हुए सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा जल्द की जायेगी।

उन्होंने कहा कि मंच ने झारखंड विधानसभा चुनाव के हटिया विधानसभा क्षेत्र से धर्मदयाल साहू को उम्मीदवार बनाया गया है। चंदनक्यारी से राजेश दास, बाघमारा से अमरनाथ सिंह और कांके से अंजू कुमारी को उम्मीदवार बनाया गया है। उन्होंने कहा कि मंच सिर्फ उम्मीदवारों की घोषणा कर रहा है।

ये चारों उम्मीदवार जनता द्वारा चुने गये हैं। उन्होंने कहा कि अगर जनता राज्य की सभी 81 सीटों के उम्मीदवारों का चयन करेगी, तो मंच सभी 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य बने 20 वर्ष होने को हैं, लेकिन उतना विकास नहीं हो पाया है, जितना की होना चाहिए था।

This post has already been read 6377 times!

Sharing this

Related posts