गोड्डा। अखिल भारतीय आदिबासि कुड़मि महासभा (ऐकता ट्रष्ट) के मार्ग दर्शन में चिलौना रंगमटिया के ग्रामीणों ने गांव के जाहिर थान (प्रमाण थान) में बृक्षारोपन किया। बृक्षारोपन के मौके पर उपस्थित ऐकता के संस्थापक सदस्य संजीव कुमार महतो ने कहा कि वृक्ष ही सृष्टि का सार है और मानव जीवन का आधार भी। आज का दिन पूरा विश्व में “आदिवासी मुलवासी दिवस” के रूप में जाना जाता है। रजनीकांत महतो ने कहा कि आज का दिन को वृक्षारोपण कर और भी अविस्मरणीय बनाने के लिए सभी आयोजक को धन्यवाद। अविनाश पटेल महतो ने कहा कि वृक्ष ही आदिवासी जीवन के अभिन्न अंग हैं। दयानंद महतो भारती ने कहा कि इस मौके को वृक्षारोपण के रुप में आयोजित कर समाज में वृक्षारोपण कार्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। मौक़े पर संजीव महतो, रजनीकांत महतो, अविनाश महतो, दयानंद भारती, ताराचंद महतो, रघुवंश महतो, कालीचरण महतो, रविन्द्र महतो, आकाश, फुलेश्वर यादव, युगल, देवेंद्र, गायत्री, काजल, रितिक, रुपक, आशित आदि ग्रमीण व बच्चे उपस्थित थे।
This post has already been read 10899 times!