कायरो में ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, 20 लोगों की मौत

कायरो। कायरो में बुधवार को रेल दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण 20 लोगों की मौत हो गई| इसके अलावा कई लोग घायल हो गए। फ्यूल टैंक में आग लगने के कारण यह हादसा हुआ और ट्रेन पटरी पर से उतर गई। पर्यटन मंत्री हिशरम अराफत ने घटना के तुरंत बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगते ही लोग अपना समान लेकर जान बचाने के लिए यहां-वहां भागने लगे। स्वास्थ्य मंत्री हला जयीद ने बताया कि कुछ शव इतनी बुरी तरह जल गए थे कि उनकी पहचान करना मुश्किल था। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि विस्फोट भयावह था| मैने दो युवकों को खिड़की से निकलते देखा जो आधे जल चुके थे।
प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबउली ने घटनास्थल का दौरा किया| इस दौरान उनके साथ स्वस्थ्य और पर्यटन मंत्री भी थे।
उल्लेखनीय है कि साल 2017 में भी एलेक्जेंड्रा में इस तरह का हादसा हुआ था जिसमें 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।

This post has already been read 12488 times!

Sharing this

Related posts