रांची। राजधानी रांची के सिल्ली थाना क्षेत्र के बंता के पास बुधवार को सड़क हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई। बाइक पर सवार होकर तीनों छात्र मैट्रिक की परीक्षा देने सेंटर पर जा रहे थे। इसी दौरान पिकअप वैन से टकराने से यह हादसा हुआ। पुलिस सूत्रों के अनुसार टक्कर के बाद ड्राइवर पिकअप वैन को लेकर भाग निकला था। लेकिन पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया है। जबकि चालक भागने में सफल रहा। दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। मृतकों की पहचान रविंद्र महतो, निशेल कोईरी व हरिश्चंद्र महतो के रूप में की गई। तीनों छात्रों ने हेलमेट नहीं लगाया था और एक ही बाइक से ग्राम विकास उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर जा रहे थे। जैसे ही वे बंता के पास पहुंचे सामने से आ रहे पिकअप वैन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों छात्र सड़क पर गिर गये। इनमें से एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। दो घायल छात्रों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां एक और छात्र ने दम तोड़ दिया। चिकित्सकों ने तीसरे छात्र की गंभीर अवस्था को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया। रिम्स जाने के दौरान उसकी भी मौत हो गई।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया हैं।
This post has already been read 8729 times!