तीन अपराधी पिस्तौल और गोलियों के साथ गिरफ्तार

बोकारो। बोकारो जिले की पुलिस ने शहर के कई थाना क्षेत्रों से मोबाइल छीनने की घटनाओं का खुलासा करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में मोहम्मद अरबाज उर्फ गोरका, सैयद प्रिंस और उसका भाई सैयद शोएब शामिल हैं। उनके पास से एक पिस्तौल , 14 गोलियां, एक बाइक और 15 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं।
एसपी पी मुरूगन ने गुरुवार को बताया कि कुछ दिनों से शहर में मोबाइल छीनने कि लगातार घटनाएं हो रही थी। छीनतयी की घटना को देखते हुए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए बोकारो सेक्टर 4 थाना अंतर्गत सूर्य मंदिर के पास से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया।उनके पास से छीनतयी के मोबाइल फोन के अलावा हथियार भी बरामद किये गये।
एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में डीएसपी ज्ञानरंजन, बाहमन टूटी, इंद्रासन चौधरी, प्रमोद पांडेय, अनिल कुमार , राकेश, अमित कुमार, शंभू महतो राजीव कुमार और जितेंद्र कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

This post has already been read 8509 times!

Sharing this

Related posts