देश निर्माण के लिए ये दाग अच्‍छे हैं, जरूर लगाएं

रांची । देश निर्माण के लिए ये दाग अच्‍छे हैं। कृपया जरूर लगाएं। लोकसभा चुनाव 2019 में पांचवें चरण में देश भर के 51 सीटों पर 6 मई को वोटिंग होनी है। यूपी की सबसे ज्यादा 14, बिहार की 5, जम्मू- कश्मीर की 2, झारखंड की 4, मध्य प्रदेश की 7, राजस्थान की 12 और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर मतदाता अपने सांसद के चयन के लिए वोट करेंगे। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।

इस चरण में कई दिग्गज नेताओं की किस्मत का फैसला होना है। इसमें यूपीए की चेयरमैन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय राज्‍यमंत्री जयंत सिन्‍हा, अर्जुनराम मेघवाल, राज्यवर्धन राठौड़, लालू यादव के समधि चंद्रिका राय, राजीव प्रताप रुड़ी, पशुपति कुमार पासवान जैसे कई बड़े दिग्गज मैदान में हैं।

This post has already been read 8194 times!

Sharing this

Related posts