जामताड़ा : बिंदापाथर थाना प्रभारी भास्कर झा ने बिंदापाथर गाँव स्थित सामुदायिक पुस्तकालय पहुंचकर बच्चों को पठन पाठन कराया I थाना प्रभारी भास्कर झा ने बच्चों से अपनी अपनी परिचय प्राप्त करते हुए पुस्तकालय से होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से जानकारी दिया व पुस्तकालय से संबंधित निबंध लिखवाया I
और पढ़ें : RBI ने बैंक पर लगाया 25 लाख का जुर्माना
कहा कि पुस्तकालय से गरीब बच्चें भी अब विभिन्न प्रकार के पुस्तक का अध्ययन कर विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे व अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे I उन्होंने बच्चों को पर्यावरण में पेड़ पौधों का महत्व के बारे में जानकारी दिया व बच्चों से बारी बारी से से प्रश्न पुछे बच्चों ने उसका समुचित उत्तर दियाI
Add titleथाना प्रभारी ने बच्चों को पढ़ाया पाठ, दिया ज्ञान
इसे भी देखें : ऐतिहासिक शहर मैसूर की 100 साल पुरानी यादे
बच्चों को जीवन में अनुशासित रहने की सलाह दिया I मौके पर धनंजय गोराई, भास्कर मंडल आदि उपस्थित थे I
This post has already been read 12365 times!