महिला दर्द से कराह रही थी और डॉक्टर थे नदारद
Ranchi : रांची शहर के नमी सेंटविटा हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान एक 27 वर्षीय अनुपम सविता की मौत हो गई है. परिजनों ने हॉस्पिटल प्रबंधन और डॉक्टर रश्मि राय पर इलाज के दरमियाँ लापरवाही का आरोप लगाया है. बताया जा रहा कि 24 तारीख की शाम को महिला को सेंटबिटा में एडमिट कराया गया था, तबतक उसकी स्थिति सामान्य थी. वहीं डॉक्टरों का कहना था कि सामान्य डिलीवरी होगी, लेकिन अचानक प्रसव के दौरान महिला की स्थिति बडगड़ने लगी. तबियत बिगड़ने के बाद भी जब डोक्टर से बात की गई तो उन्होंने कहा की नार्मल डिलीवरी में मारा कोई कम नहीं है. लापरवाही की हद तो तब हो गई जब ये बताया गया कि ऑपरशेन करने के लिए डॉक्टर ही मौजदू नहीं है. बता दें कि डॉक्टर रश्मि की ड्यूटी दी गई थी.
महिला के प्रसव के दौरान उसकी स्थिति बिगड़ती चली गई और हॉस्पिटल प्रबंधन ने मरीज के परिजनों को ब्लड लाने को कहा है जबकि नियम यह बताता है सभी हॉस्पिटल को खुद ब्लड की व्यवस्था करनी चाहिए थी, या फिर पूर्व में ब्लड की आवश्यकता की जानकारी परिजनों को देनी चाहिए थी, इन तमाम मुद्दों को लेकर परिजनों ने हॉस्पिटल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं और आगे कार्रवाई करते हुए केस करने की बात कह रहे हैं. इस बाबत जब हॉस्पिटल प्रबंधन से बातचीत करने की कोशिश की गई तो कोई भी सामने आकर कुछ बोलने से इनकार दिया.
This post has already been read 27592 times!