खूंटी। जिला मुख्यालय के आजाद रोड(भट्ठी रोड) में मंगलवारी जुलूस पर मंगलवार की देर रात दूसरे समुदाय द्वारा पथराव किये जाने के विरोध में बुधवार को खूंटी जिले में बंद का आह्वान किया गया है। सुबह से ही जिला मुख्यालय के अलावा तोरपा, कर्रा, रनिया, मुरहू, गोविंदपुर, जम्हार, तपकारा सहित सभी जगहों पर दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं।
और पढ़ें : झारखंड के 24 जिले कोरोना मुक्त, सक्रिय मरीज 17
केंद्रीय रामनवमी महासमिति ने रात को ही प्रशासन को चेतावनी दी थी कि मंगलवारी जुलूस पर पथराव करने वालों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो पूरे जिले में अनिश्चितकालीन बंद का आह्वान किया जायेगा। ज्ञात हो कि मंगलवार की रात खूंटी में अंतिम मंगलवारी की शोभायात्रा निकाली गयी थी। पहले तो जिला प्रशासन ने कर्रा रोड के शिवाजी चौक पर जुलूस को पारंपरिक मार्ग आजाद रोड पर जाने से रोक दिया।
इसके कारण वहां माहौल खराब होने लगा। बाद में अनुमंडल पदाधिकारी सैयद रियाज अहमद, एसडीपीओ अमित कुमार, थाना प्रभारी पिंकु कुमार यादव और सीओ शिवाजी चौक पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर जुलूस को आगे बढ़ाया। मंगलवारी जुलूस जैसे ही आजाद रोड पर पहुंचा, दूसरे समुदाय के लोगों ने जुलूस पर पथराव शुरू कर दिया और नारेबाजी करने लगे।
इसे भी देखें : आज मिलिये युवा दिलों पर राज करने वाले फैशन कोरिओग्राफर से
इससे माहौल बिगड़ गया और जुलूस में शामिल लोग रात बारह बजे आजाद रोड के मुहाने पर मेन रोड में धरने पर बैठ गये। बाद में प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लोगों ने बात नहीं मानी और रात दो बजे तक लोग धरने पर बैठक रहे।
जुलूस में शामिल लोगों का कहना था कि आजाद रोड रामनवमी और मंगलवारी जुलूस का परंपरागत मार्ग रहा है और हर साल वहां से रामनवमी और मंगलवारी की शोभायात्रा गुजरीत है, लेकिन प्रशासन की लापरवाही से विवाद उत्पन्न हो गया। बुधवार को कई जगहों पर लोगों ने दुकानें खोली, लेकिन बादमें लोगों ने सभी दुकानों को बंद करा दिया गया।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…
This post has already been read 15888 times!