जेसीआई रांची उड़ान द्वारा द नोट ऑफ फेथ टाइटन द्वारा जी एल चर्च मे मनाया गया
जेसीआई रांची उड़ान में पहली बार राखी से पहले राखी सेलिब्रेशन कुछ नए अंदाज में मनाया गया इसमें जेसीआई की मेंबर्स के लिए लाइव म्यूजिक स्नैक्स गेम्स और बहुत सारी प्राइसेस रखी गई और सब के लिए फ्री नेल आर्ट भी करवाया गया एवं 40 परसेंट का डिस्काउंट शोरूम के ऑल प्रोडक्ट्स पर किया गया इस कार्यक्रमकी संयोजिका ईशा फोगला रहे जिन्होंने बहुत ही अच्छी तरीका से कार्यक्रम को सजाया और कुछ नया करके दिखाया अध्यक्ष निधि सर्राफ एवं सचिव प्रिया पोद्दार ने संयुक्त रूप से कहा जेसीआई रांची उड़ान इस तरह के नए-नए कार्यक्रम हमेशा करता रहता है और जेसीआई की मेंबर्स इस तरह के कार्यक्रम के लिए हमेशा उत्साहित रहती हैं


*राखी के पहले नेल आर्ट करवाने के लिए सब काफी उत्साहित थी
एवं 40% डिस्काउंट से उन्होंने बहुत अच्छी शॉपिंग करी

कार्यक्रम में जिनकी उपस्थिति रही वह है अध्यक्ष निधि सर्राफ सचिव प्रिया पोद्दार पूर्व अध्यक्ष राखी गंगवाल जैन एवं पल्लवी साबू कार्यक्रम की संयोजिका ईशा फोगला कृति बुथिया अंजलि अग्रवाल रिंकी मोदी रेखा नर्सरिया सुष्मिता सोमानी सोनिया जैन अग्रवाल उपस्थित रही यह जानकारी मीडिया प्रभारी पूजा सरावगी ने दी