मेदिनीनगर। हुसैनाबाद प्रखंड के उपरी कला पंचायत के लंगर कोट गांव में महेश कुमार सिंह के खलिहान में पूवाल चन्ना मशुर कि बोझा में अचानक गुरूवार को दोपहर एक बजे के करीब आग लग गई। आग देखकर ग्रामीण अपने अपने घर से बाल्टी में पानी लेकर दौड़ पडे किंतु आग पर काबु नहीं पाया जा सका। इसकी सूचना तत्काल अनुमंडल प्रशासन को दी गई। आनन-फानन में आग पर काबू पाने के लिये फायरब्रिगेड के साथ जवान मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। इस अगलगी की घटना में लगभग 50 हजार से अधि की क्षति होने की बात सामने आयी है। मौके पर फायरब्रिगेड कर्मचारी अजय सिंह ,अनिल तिवारी ,जीतेन्द्र कुमार ,सैनल लौहर,सुनिल विस्रा व काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
This post has already been read 9128 times!