नई दिल्ली। रेलवे ने शुक्रवार को शताब्दी ट्रेन में परोसी जा रही चाय के कपों पर छपे ‘मैं भी चौकीदार’ संबंधी विज्ञापन की सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर का संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई की है। रेलवे ने देश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आदर्श चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर यह कदम उठाया है। सोशल मीडिया पर वायरल संदेश में लोगों ने कहा कि चुनावी आचार संहिता के बीच खुलेआम काठगोदाम शताब्दी में ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान वाले कप में भारतीय रेलवे की तरफ से चाय दी जा रही है। संदेश में कुछ लोगों ने निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि ऐसा पक्ष लेने वाला चुनाव आयोग भारतीय इतिहास में कभी नहीं हुआ है, जिसके होते हुए आचार संहिता हर रोज तार- तार की जा रही है। इस पर रेल मंत्रालय ने कहा कि शताब्दी ट्रेन में परोसी जा रही चाय के कप पर ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान की वायरल तस्वीर पर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। रेल मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को यहां एक बयान में कहा कि मामला संज्ञान में आते ही इन कपों को हटा लिया गया है। इसके अलावा ठेकेदार और सुपरवाइजर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
This post has already been read 7533 times!